सिमडेगा, जनवरी 13 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओमकारेश्वर धाम जतरा टोंगरी में 14 जनवरी को मकर संक्रति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। सुगबह आठ बजे से पूजा अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम में डीसी कंचन सिंह की विशेष उपस्थिति होगी। वहीं रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में केसो देवी, सुहाना देवी, प्रीति मेहर, लक्ष्मण सिंह, अनीस मोहली, डांसर मनीषा रानी, राधा रानी आदि कलाकार शामिल है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक पैकी नाच मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, सचिव दीपक सिंह और कोषाध्यक्ष पारस सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका निभा रहे है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...