नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अगर आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं, तो Oben Rorr EZ Sigma आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी अगली जनरेशन की ई-बाइक रोर EZ सिग्मा को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती 1.27 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत है। यह कीमत 3.4 kWh बैटरी वैरिएंट के लिए है, जबकि 4.4 kWh वाला वर्जन 1.37 लाख में मिलेगा। मात्र 2,999 में बुकिंग चालू हो चुकी है और डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVरोर EZ सिग्मा में क्या खास? रोर EZ सिग्मा में 175 KM तक की रेंज देखने को मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 95 kmph की है। वहीं, ये ईवी मात्र 3.3 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.