कोडरमा, दिसम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड अंतर्गत सांथ गांव में ओबीसी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड ओबीसी संगठन के अध्यक्ष पद की नियुक्ति करना था। बैठक की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता फहीम खान ने की। बैठक में ओबीसी जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव, प्रखंड अध्यक्ष मिसबाहुद्दीन खान, सोशल मीडिया प्रभारी भोला दास सहित शमशेर अंसारी, राजेंद्र राम, परमेश्वर यादव, खलील मियां, मुंशी रविदास, सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सुरेंद्र राणा को ओबीसी संगठन का जयनगर प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति की घोषणा होते ही उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और संगठन के प्रति विश्वास व आस्थ...