मेरठ, दिसम्बर 22 -- दौराला,संवाददाता। नगरपंचायत लावड़ क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा के ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कालोनियों के रास्तों, बिजली पोल पर लाइटों, साफ-सफाई आदि को दुरुस्त कराने की बात कही। अधिशासी अधिकारी ने जल्द समस्या से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष सैय्यद साहिब रजा ने बताया कि वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार को ग्रेटर लावड़ में तालाब का पानी रास्तों और लोगों के घरों में भर जाता है। पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। ठंड का प्रकोप बढ़ते ही कोहरे का असर भी बढ़ रहा है और बहुत से खंभों पर लाइट नहीं होने के कारण रात्रि में कस्बावासियों को दिक्कत होती है। डूडा द्वारा बनाए गए 120 मकान आज तक आवंटित नहीं हो सके हैं, जबकि उक्त मकानों की जर्जर हालत ह...