लातेहार, अगस्त 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के ओबीसी के कई लोगों ने लातेहार जिला में ओबीसी का आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ने की तैयारी में लग गए हैं। उन लोगों का मानना है कि बिना आंदोलन के इस जिला में ओबीसी को आरक्षण मिलना संभव नहीं है। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष और आजसू नेता बिरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द प्रखंड कार्यालय के सामने लातेहार जिला में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन किया जाएगा और इस मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह को भी ओबीसी को आरक्षण देने के मामले को जोरदार ढंग से विस में उठाने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस मांग को धारदार बनाने के लिए ओबीसी के लोगों को एकजुट भी करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जिला ...