औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- ओबरा थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान बूथों का थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथों पर पोलिंग पार्टी और पुलिस बल की व्यवस्था, बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा देखी गई। इसमें सुर्खी, ओबरा कन्या उच्च विद्यालय, माध्यमिक कन्या विद्यालय, उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय शामिल थे। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि यह निरीक्षण विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि जो बूथ व्यवस्थाओं में त्रुटिपूर्ण पाए गए, उन्हें तुरंत सुधारने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुरक्षा दृष्टिकोण से भी निरीक्षण किया गया, ताकि पोलिंग कर्मी और पुलिस पार्टी सुरक्षित माहौल में कार्य कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...