औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- एनडीए गठबंधन द्वारा ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 11 सितंबर को विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर है। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं तरार पंचायत के मुखिया शशिभूषण सिंह कुशवाहा द्वारा व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक एनडीए कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। सम्मेलन ओबरा प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में होगा। इसमें बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और शीला मंडल, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद सैयद शाहनवाज हुसैन, लोजपा रा. के प्रदेश महासचिव पंकज पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, हम से. के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय सहित कई दिग्गज नेता शामिल हों...