औरंगाबाद, अगस्त 27 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न उर्वरक दुकानों में इन दिनों नकली यूरिया खाद की खुलेआम बिक्री हो रही है। किसानों का आरोप है कि तय दर से अधिक कीमत पर यूरिया बेचे जाने के साथ-साथ उन्हें नकली खाद भी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान कमलेश कुमार विकल, कृष्णकांत शर्मा, मिथिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, मनोज सिंह और उपेंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में बिक रहे यूरिया का करीब आधा हिस्सा नकली है। आरोप है कि बड़े किसानों को 20 बोरे में से पांच बोरे तक नकली खाद थमा दिए जाते हैं। कुछ दिन पूर्व सुर्खी रोड पर नकली यूरिया की पैकिंग का मामला सामने आया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने सवाल उठाया कि जब जिले में यूरिया रेक की आपूर्ति नहीं हुई थी, तब भी ओबरा बाजार में बड़े पैमाने पर यूरिया की उपलब्धता कैसे संभव हुई। उनका कहना ह...