सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। टाउन क्लब मैदान पर सोमवार को 39 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहले मैच में ओबरा ने भोजपुर को 79 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 280 रन बनाया। बल्लेबाद मनीष ने शानदार 107 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने पारी में नौ छक्के और आठ चौके लगाया। नीरज ने 55 रन, प्रियांशु व शाहिल ने 41-41 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए भोजपुर टीम के खिलाड़ी चिंटू गुप्ता व शौर्य प्रकाश तथा शाहिद पठान ने 2-2 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भोजपुर की टीम ने 12.5 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। जिसमें राजप्रताप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 106 रन की परी खेली, राजू ने 3...