औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- ओबरा प्रखंड के रतनपुर स्थित पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच राजश्री शर्मा और सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पंचायत के लोग उपस्थित रहे। ग्राम कचहरी में जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। सरपंच राजश्री शर्मा ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पर्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना कीमती मत देकर अच्छे नेतृत्वकर्ता का चयन करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वतंत्र रूप से मतदान करें और किसी के बहकावे या प्रलोभन में न आएं। इस मौके पर पंच प्रतिनिधि पिंटू कुमार, न्याय सचिव सुजानती कुमारी, विनोद कुमार, मो. कलाम, पिंकू पटेल, विद्या कुमार सहित बड़ी संख्या में...