नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Oppo Enco Buds 3 Pro+ की भारत में एंट्री हो गई है। ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स 12.4mm डाइनैमिक ड्राइवर्स, 32dB तक ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली दमदार बैटरी लाइफ से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। ओप्पो के ये नए बड्स मिडनाइट ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में आते हैं। इनकी कीमत 2099 रुपये है। इन बड्स की सेल 21 नवंबर से शुरू होगी। फर्स्ट सेल प्रोमोशन ऑफर में ये बड्स 1899 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। सेल के लिए ये बड्स ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकेंगे।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इन बड्स में दमदार साउंड के लिए 12.4mm का डाइनैमिक ड्राइवर दे रही है। इसकी सेंस्टिविटी 1kHz पर 112±3dB है और इस...