नई दिल्ली, जून 21 -- ओप्पो भारत में रेनो 14 सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। फोन का लैंडिंग पेज अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन और स्ट्रक्चरल ड्यूरेबिलिटी के बारे में नई जानकारी शेयर की है। कंपनी का दावा है कि फोन मजबूत बॉडी के साथ आएंगे। अचानक गिरने पर न इनका डिस्प्ले टूटेगा न ही पानी में डूबने पर यह खराब होंगे। इतनी ही नहीं, यह पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...इतने मजबूत होंगे ओप्पो रेनो 14 सीरीज के फोन ओप्पो के अनुसार, रेनो14 सीरीज में एक "स्पंज आर्मर" इंटरनल स्ट्रक्चर है। यह शॉक-एब्जॉर्बिंग फ्रेम, फोर्स को समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट करने में मदद करता है, जिससे अचानक गिरने से होने वाले नुकसान का जोखिम कम हो जाता है।...