लातेहार, दिसम्बर 15 -- लातेहार,प्रतिनिधि। 23वीं झारखंड राज्य महिला व पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025- 26 में भाग लेने वाली लातेहार जिला टीम के चयन के लिए जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल मैदान में आयोजित ट्रायल में लातेहार बालूमाथ, चंदवा, और मनिका प्रखंड के पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का चयन लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव सह प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा के द्वारा प्रदर्शन के आधार पर किया गया। ट्रायल के बाद लातेहार जिला पुरुष वॉलीबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी। जिला टीम 15 दिसंबर को जमशेदपुर में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य महिला व पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025- 26 में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से जमशेदपुर के लिए रवाना होग...