उन्नाव, दिसम्बर 29 -- उन्नाव। जिले के मुख्य जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीज इलाज से ज्यादा परेशानियों का सामना करते दिखे। सुबह-सुबह पर्चा काउंटर पर भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते हल्की नोकझोंक तक की नौबत आ गई। दस बजे के बाद लाइन तोड़ने और पहले पर्चा बनवाने को लेकर मरीजों के बीच कहासुनी हुई, जिसे मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर नियंत्रित किया। मौसम में बदलाव के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई। सोमवार को चिकित्सकीय परामर्श के लिए कुल 2326 मरीज पहुंचे। ओपीडी में भीड़ के बीच डॉक्टरों को दिखाने के बाद कई मरीज सिरदर्द और सिर में चोट के कारण सीटी स्कैन कराने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, लेकिन मशीन बंद पाई गई। पता चला कि वार्ड में वाई-फाई केबल डालने का काम चल रहा था, जिसके कारण सीटी स्कैन अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। मरीजों ने इ...