अमरोहा, अक्टूबर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। त्योहारों पर दो दिन बंद रहने के बाद शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार, डायरिया, बीपी, शुगर, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत से जुड़े कुल 171 मरीजों के पर्चे बने। इनमें बुखार के 62 मरीजों की जांच कर इलाज किया गया। अस्पताल के बेड मौसमी और संक्रामक बीमारियों के मरीजों से पहले ही भरे हुए हैं। अक्तूबर माह के पहले ही सप्ताह मौसम के बदलाव के बीच शहर से गांवों तक बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी। सबसे ज्यादा बुखार, डायरिया, बीपी, शुगर, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत से जुड़े मरीजों की आमद दर्ज की गई। दोपहर दो बजे तक अस्पताल की ओपीडी में 1378 नए के अलावा फॉलोअप वाले 413 समेत कुल 1791 मरीज...