लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चिकित्सक गायब रहे। जबकि ओपीडी का समय 9 बजे से हैं। 9 बजे से लेकर 10 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक घंटे तक कई मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे लेकिन किसी भी चिकित्सक ने इसकी सुध तक नहीं ली। इसकी जानकारी मिलते ही लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिप सदस्य ने ओपीडी में खाली पड़े चिकित्सक के कुर्सी समेत मरीजों को परेशान को देखते हुए जीपीएस से वीडियो रिकॉडिंग कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिप सदस्य ने कहा कि दिन पर दिन अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल में कभी मेन्यू के अनुसार भोजन तक नहीं मिल रहा...