भागलपुर, दिसम्बर 23 -- ओपीडी में कम पहुंचे मरीज, 11 बजे तक 813 मरीजों का इलाज भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के ओपीडी पर कड़ाके की ठंड का असर पड़ा। मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक अस्पताल की ओपीडी में 813 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। जबकि अन्य दिनों में औसतन 1300 से 1400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन इस वक्त तक हो जाता था। हालांकि मेडिसिन, शिशु रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग व स्त्री एवं प्रसव रोग की ओपीडी में मरीजों की भीड़ अन्य दिनों तक की तरह मंगलवार को भी लगी रही। अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे जांच के लिए लाइन लगी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...