गंगापार, जून 11 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी मांडा में बुधवार को ओपीडी में ढाई सौ मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें अधिकतर उल्टी, दस्त और चर्म रोग से पीड़ित रहे। अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सीएचसी में दवा, जांच और इलाज की व्यवस्था है। सीएचसी के अलावा क्षेत्र के मांडा खास, महुआरी खुर्द, भारतगंज, मांडा रोड, चिलबिला, हाटा, दोहथा, सुरवांदलापुर, दिघिया, बामपुर, कुखुड़ी, धरांवनारा आदि गांवों के प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की भरमार है। अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि तकलीफ शुरू होते ही सीएचसी से संपर्क कर नि:शुल्क दवा व जांच का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...