मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक ने ओपीडी से कमाई राशि रोगी कल्याण समिति में जमा नहीं की है। राशि जमा नहीं करने पर सीएस ने एतराज जताया है और अधीक्षक सहित सभी पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखा है। सीएस ने सभी प्रभारियों और अधीक्षक से इस साल ओपीडी से हुई आय का ब्योरा मांगा है। वहीं, ब्योरे को देने के लिए एक फार्मेट भी भेजा है। इस फार्मेट में हर महीने ओपीडी में आए मरीजों की संख्या और मरीजों के आने से हुई आय का ब्योरा देना है। ओपीडी में हुई आय का ब्योरा सभी अस्पतालों को रोगी कल्याण समिति में जमा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...