कुशीनगर, अगस्त 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को पुरानी पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर गरजे। शिक्षकों ने भारी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे की अध्यक्षता में तीन घंटा तक धरना दिया। धरने का संचालन जिलामंत्री गोविंद प्रसाद वर्मा ने किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि प्रधानाचार्य विजय राय को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक एवं एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को जो भी उपलब्धियां मिली हैं। वह ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में संघर्षों की बदौलत मिली हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं, बल्कि शि...