देहरादून, जून 10 -- देहरादून। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लाभ की मांग को लेकर वर्ष 2004-05 के विशिष्ट चयनित बेसिक शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। ये गढ़वाल में छह जिलों के वो शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया एक अक्टूबर 2005 के बाद शुरू हुई थी। इनके साथ ही बीटीसी करने वाले बाकी सात जिलों के शिक्षकों को तो ओपीएस का लाभ मिल रहा है। विलंब से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से बाकी छह जिलों के करीब 700 से ज्यादा शिक्षक ओपीएस से छूट गए। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने एक अक्टूबर 2005 को ओपीएस को समाप्त कर एनपीएस लागू कर दी थी। शिक्षक उम्मेद सिंह नेगी, सुरेंद्र गोदियाल आदि के नेतृत्व में शिक्षक सुबह 11 बजे ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पहुंचे और वहां धरना देकर बैठ गए। नेगी ने कहा कि गढ़वाल मंडल में पौड़ी, टि...