नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- SSMD Agrotech India IPO : आज 25 नवंबर को एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया आईपीओ ओपन हो गया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 34.09 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 28 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कंपनी में से घटा नहीं रहा है। यानी आईपीओ से जुटाए पैसे का उपयोग कंपनी के विस्तार में किया जाएगा। इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी है।क्या है प्राइस बैंड? एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया आईपीओ 25 नवंबर यानी आज से 27 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी की तरफ शेयरों का अलॉटमेंट 28 नवंबर को किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही भर गया IPO, दांव लगाने का आज मौका, GMP Rs.120 के पार एसएमडी एग्रोटेट इंडिया इंडिया ...