चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर में संपन्न हुये ओपन स्कूल चेस टूर्नामेंट में पश्चिमी सिंहभूम जिला की चक्रधरपुर के अद्वित्य व ऋत्विक ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला से प्रतिनिधत्व करते हुये जीत दर्ज कर क्षेत्र नाम रौशन किया है। इस टूर्नामेंट में चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल के छात्र अद्वित्य राज ने प्रथम स्थान से अंडर 7 में जीत दर्ज किया। वहीं अंडर 7 में ही संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऋत्विक कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जहां आयोजनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। यह टूर्नामेंट खड़गपुर के संत एजेंस स्कूल में आयोजित की गई थी। वहीं इसके आयोजनकर्ता मास्टर माइंड चेस अकाडमी थे। इस संबंध में विजेताओं के अभिभावकों ने बताया कि ऑपन स्कूल चेस टूर्नामेंट में पूर्वी भारत के विभिन्...