रामपुर, दिसम्बर 22 -- नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को लेकर उठे सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सभासदों द्वारा नगर में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी और अनियमितताओं के आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनसुनवाई पोर्टल पर सीसी रोड निर्माण, डंपिंग ग्राउंड, सरकारी हैंडपंप सहित अन्य कार्यों में धांधली की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दो दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने नगर पहुंचकर संबंधित स्थलों का भौतिक सत्यापन किया था और कार्यों की गुणवत्ता की जांच की थी। इसी बीच सोमवार को नगर में स्थापित ओपन जिम की दीवारों को तोड़कर दोबारा निर्माण कराए जाने की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता सभासद मौके पर पहुंच गए। सभासदों ने आरोप लगाया कि पहले कराए गए निर्माण में घटिया ...