प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, सुमित पंवार, सीजेएम कुमुद उपाध्याय ने गुरुवार को जिला जेल का संयुक्त रूप से त्रैमासिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पुस्तकालय, पाकशाला, महिला बैरक, चिकित्सालय सहित अन्य बैरकों का निरीक्षण किया और बंदियों से भी जानकारी ली। बाद में जिलाजज ने जेल में 'ओपन जिम' और बंदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों के विक्रय के लिए 'आउटलेट' का भी शुभारंभ किया। आउटलेट से जेल में निर्मित आंवला खाद्य पदार्थ आम जनता के लिए भी उपलब्ध होगा। इस दौरान जेल अधीक्षकरी ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, श्रीमती शारदा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...