सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित सुर साधना ओपन गायन प्रतियोगिता में पांच वर्ष से 75 वर्ष के प्रतियोगियों ने देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों से सबका मन मोह लिया। 19 प्रतिभागियों में से बहादुरगढ से आई प्रतिभा आर्य प्रथम रही। शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीओ विद्युत अंकुश दिनेश वर्मा, रोटरी अध्यक्ष विकास सिंघल, राकेश सिंघल, डॉ मनोज जैन, डॉ विनीत अग्रवाल, अनिल बंसल एवं वन्देमातरम राष्ट्रीय सेविका समिति अध्यक्ष शालू चौधरी, मनीषा शर्मा, अंशुल शर्मा, नीरज चौधरी ने रिबन की गांठ खोलकर किया। प्रतिभा प्रथम स्थान, हिमांशु मित्तल द्वितीयएवं शिवम गर्ग तृतीय स्थान पर रहा। राकेश मित्तल, हिमांशु मित्तल व ध्वनि मित्तल की तीन पीढ़ियों और पुरातन श्रीरामलीला में राम व लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले राकेश मित्तल एवं कुमार फौजी और मा. यश...