गोंडा, मई 27 -- गोंडा। ओडीओपी के तहत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने बताया कि तीन जून को दाल, चार जून को मक्का प्रसंस्करण, पांच को खाद्य प्रसंस्करण के आवेदकों का साक्षात्कार सुबह 11 बजे कार्यालय में होगा। इसके लिए आवेदकों को मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि साक्षात्कार में अनुपस्थित होने पर दोबारा साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...