गिरडीह, जनवरी 15 -- बगोदर। ओडिशा से प्रवासी मजदूर का शव तीसरे दिन बुधवार को गांव पहुंचा। शव पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव आने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी घटना पर दुख जता रहे थे। बता दें कि बगोदर के चौधरीबांध पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह के प्रवासी मजदूर बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की मौत 12 जनवरी को ओडिशा के बालेश्वर में सड़क दुघर्टना में हो गई थी। इधर, बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना को दुखद बताया और परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पूर्व मंगलवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई थी। साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था। मौके पर चौधरीबांध के मुखिया संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य दिलीप र...