मेरठ, अगस्त 30 -- नोएडा फेज-दो थाना पुलिस/सीआरटी और स्वॉट-दो टीम ने गुरुवार शाम ओडिशा से सस्ते दाम पर गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में महंगे दाम पर बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख कीमत का एक कुंतल 82 किलो से अधिक का गांजा और कैंटर बरामद किया। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कुछ दिनों से क्षेत्र में गांजा तस्करों के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं। तीनों टीम ने कार्रवाई कर कुलेसरा स्थित निम्मी विहार पुस्ता से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर कैंटर बरामद किया। इसमें बोरियों में रखा गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन एक कुंतल 82 किलो 350 ग्राम था। गांजे की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। तीनों आरोपियों की पहचान मेरठ के रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर निवासी अजय, गुरुग...