प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नंदन कानन एक्सप्रेस से ओडिशा जा रही युवती से ट्रेन में रेप का मामला सामने आया है। ओडिशा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और घटना स्थल प्रयागराज होने पर मुकदमा ट्रांसफर कर दिया लेकिन जब जीआरपी ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो कहानी बदल गई। प्रयागराज जीआरपी का दावा है कि युवती ने कार्रवाई न करने के लिए शपथ पत्र भी दे दिया है। उसके बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर के मुताबिक बिहार की युवती अपने परिवार के साथ 17 सितंबर को नंदन कानन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रही थी। 18 सितंबर को वह ओडिशा पहुंची। वहीं पर सरकारी नौकरी में उसकी नियुक्ति होनी थी। मेडिकल परीक्षण में युवती ने खुलासा किया कि ट्रेन में सफर के दौरान बाथरूम में एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। इस जानकारी के आधा...