जमशेदपुर, जनवरी 20 -- टाटानगर स्टेशन के आरक्षण केंद्र में कई दिनों से तत्काल टिकट की बुकिंग ओटीपी के बिना हो रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दुरंतो, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़ अन्य ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग फिलहाल काम नहीं कर रही है। टाटानगर से चलने वाली पुरुषोत्तम, गीतांजलि, आजाद हिंद, नीलांचल, मुंबई मेल और साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों में यह समस्या सामने आई है। ओटीपी सिस्टम बंद होने से तत्काल टिकटों की बुकिंग संख्या में गिरावट आई है। देर रात से काउंटर पर कतार लगाकर इंतजार करने वाले यात्रियों को निराश लौटना पड़ रहा है। यात्रियों द्वारा पूछे जाने पर रेल कर्मचारी भी ओटीपी सिस्टम बंद होने के स्पष्ट कारण की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के...