शामली, दिसम्बर 30 -- मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर सार्वजनिक स्थान पर एकत्र ग्रामीण महिलाओं, युवतियों एवं किशोरियों को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया गया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव कासमपुर में मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं, युवतियों, किशोरियों को सार्वजनिक स्थान पर एकत्र करते हुए कार्यक्रम आयोजिए किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम व महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने मौजूद महिलाओं युवतियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम सदस्य महिला पुलिसकर्मी सोनिया चौधरी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं तत्काल112, आप...