अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या संवददाता। पुलिस लाइन निवासी पुलिस विभाग का एक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हुआ है। ख़ास बात यह है कि उसके मोबाइल पर कोई ओटीपी भी नहीं आया और बैंक खाते से लगभग 62 हजार रूपये निकल गए। परेशान-हैरान कर्मचारी ने नगर कोतवाली पुलिस में संबंधित मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से अलीगढ जनपद के थाना विजयगढ़ क्षेत्र स्थित बधियार विजयगढ़ निवासी और यहां रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाले राजीव कुमार पुत्र रामपाल सिंह का कहना है कि 28 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अपरिचित मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसके आईसीसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के संबंध में वार्ता की और बताया कि बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने से इंकार ...