नई दिल्ली, जनवरी 11 -- साल 2025 में सिनेमाघरों में फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा 120 बहादुर रिलीज हुई थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अगर आप ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे तो ये फिल्म अब फ्री में ओटीटी पर देख सकते हैं। 120 बहादुर प्राइम वीडियो पर आप देख सकेंगे। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी ये वॉर ड्रामा फिल्म।कब और कहां देख सकते हैं 120 बहादुर? 120 बहादुर 16 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप घर पर बैठे देख सकेंगे। 120 बहादुर में फरहान अख्तर, स्पर्श वालिया और विवान भाटेना जैसे कलाकार नजर आए थे।किस सच्ची घटना पर आधारित है 120 बहादुर? 120 बहादुर सच्ची घटना पर आधारित वॉर ड्रामा फिल्म है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया था। 120 बहादुर 1962 के महान रेजांग ला की लड़...