बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं।उत्तर प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का पहला चरण 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर सौ फीसदी एवं मूलधन पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस स‌र्वाधिक छूट वाले चरण का लाभ उठाएं। अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर को योजना के प्रथम चरण का अंतिम दिन है। इसके बाद छूट कम हो जाएगी। ऐसे में उपभोक्ता अपने नजदीकी उपकेंद्र,कैंप व सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ओटीएस योजना में पंजीकरण कर छूट का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए अंतिम दिन सभी विभागीय कार्यालय खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...