बांदा, जनवरी 14 -- बांदा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से विभिन्न योजनाओं में ऋण लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इसमें निर्धारित समय में ऋण जमा किया तो लाभार्थियों की चक्रवृद्धि ब्याज व जुर्माना माफ हो जाएगा। निगम के जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार अवस्थी ने बताया कि ओटीएस योजना एक से 31 मार्च तक शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, स्वच्छकार विमुक्ति एवं पूर्नवासन योजना, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनि ऋण (टर्म लोन) एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त निगम एवं सेनेटरी मार्ट योजना संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने लोन लिया है...