लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवददाता। प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना में लापरवाही बरतने पर दो कार्यालय सहायकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चेतावनी दी गई। अधिशासी अभियंता पीएआर एंड एडमिन, लखनऊ मध्य क्षेत्र ने बताया कि उक्त योजना को सफल बनाने के लिए मुख्य अभियंता, लखनऊ मध्य क्षेत्र ने शुक्रवार को वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान योजना की खराब प्रगति के कारण अनूप कुमार सिंह (कार्यकारी सहायक) और नीरज चन्द्रा (कार्यकारी सहायक) को निलंबित किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा गया कि लखनऊ मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत सभी 48 विद्युत उपकेंद्रो के क्षेत्रान्तर्गत बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के पात्र उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए ...