मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- ओटीएस योजना की प्रगति में तेजी लाने को सोमवार को अधिकारियों ने डोर टू डोर उपभोक्ताओ से संवाद किया। इस दौरान बिजली अधिकारियों ने लोगों को योजना में मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि योजना का लाभ उठाएं। सोमवार को एसडीओ शहर प्रथम धनवीर नागर ने नगर की एडवोकेट कॉलोनी, मदार गेट, राजीव गांधी कॉलोनी आदि मोहल्लों में 50 बकायेदार से संवाद कर योजना में शामिल होने के लिए कहा। इस दौरान बिजली चोरी प्रकरण वाले 2 उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ उठाकर अपना जुर्माना जमा कर दिया। वहीं आगरा रोड गोपीनाथ अड्डा निवासी माधुरी देवी पर 1 लाख 85 हजार बकाया था। एसडीओ साहब के छूट के लाभ के बारे बताने पर कार्यालय आकर उन्होंने 90 हजार रुपए छूट का लाभ प्राप्त कर अपना बकाया जमा किया। एसडीओ ने बताया कि रोजाना उनके द्वार 40-50 डोर टू डोर नॉक कर योजना...