नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चला रहा है। इसे सफल बनाने के लिए अधिकारी ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों की भी मदद लेंगे। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता वाणिज्यिक रितेश आंदन ने बताया कि जिले में 80 हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ता हैं। इन पर विद्युत निगम का 90 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। बकायेदारों के लिए एक दिसंबर से ओटीएस योजना चलाई जा रही है। इसमें उपभोक्ता अधिक रूचि नहीं ले रहे। इस वजह से विद्युत निगम अब ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों मदद लेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत 31 दिसंबर तक अभियान जारी रहेगा। इसी तरह क्रम से दूसरे और तीसरे चरण में फरवरी 2026 तक योजना लागू रहेगी। पहले चरण में पंजीकरण कराने के 30 दिनों में पूर्ण भुगतान कराने वाले उपभोक्ताओं का ...