चंदौली, दिसम्बर 29 -- चंदौली, संवाददाता। बिजली विभाग के एमडी शंभु कुमार ने सोमवार को मुख्यालय स्थित सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं को दिलाए जा रहे लाभ एवं पंजीकरण कराने में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। योजना में अब तक एक लाख 40 हजार 312 बकायेदार उपभोक्ता के सापेक्ष 17 हजार 698 उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बिजली अधिकारियों को निर्देश किया कि उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ दिलाने के लिए जागरूक कर अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीयन कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इसमें अधिक से अधिक बिजली बकाएदार उपभोक्ता को लाभ दिलाया जाए। उन्होंने सब स्टेशन पर पंजीक...