शामली, दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का पहला चरण 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया है। योजना के तहत प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर सौ फीसदी एवं मूलधन पर 25 फीसदी की छूट दी गई । जिसके चलते जिले के 1314 विद्युत उपभोक्ताओं ने 1 करोंड़ 37 लाख 37 हजार रूपयें जमा करा योजना का लाभ लया है। वही विद्युतयु विभाग के अधिकारियों ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो उपभोक्ता प्रथम चरण में योजना का लाभ नही ले पाए है वह दूसरे चरण में योजना का लाभ ले सकते है जो एक जनवारी 2025 से शूरू होगा और जिसमें उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर 100फीसदी छूट और मूलधन पर 20फीसदी छूट मिलेगी। दूसरा चरण 31 जनवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...