देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई बिजली बिल समाधान योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था लेकिन प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को सहूलिया देते हुए 3 जनवरी तक इसके रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। उधर योजना के पहले चरण की समाप्ति के अंतिम दिन बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में रजिस्ट्रेशन को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। तीन दिन और तिथि बढ़ने से पुरानी योजना का लाभ छूटे उपभोक्ताओं को मिल जाएगा। विद्युत बिल बकाया को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उपभोग बकायदार उपभोक्ताओं को छूट देते हुए बिजली बिल समाधान योजना 1 दिसंबर से लागू की है तीन चरणों में चलने वाली इस योजना के पहले चरण में उपभोक्ताओं को विशेष छूट है। इसमें 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं व 1 किलोवाट तक के कमर्शियल उपभोक्ताओं को सरचार्...