नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं और बिजली चोरी के संलिप्त उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चल रही है। योजना के तहत शुक्रवार को जिले में 24 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 400 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराके योजना का लाभ उठाया। इसी तरह बिजली चोरी में संलिप्त 10 लोगों ने भी योजना के तहत पंजीकरण कराके योजना का लाभ उठाया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (वाणिज्यिक) रितेश आंदन ने बताया कि जिले में छह शिविर दादरी क्षेत्र में, छह शिविर जेवर क्षेत्र में, छह शिविर नोएडा क्षेत्र में और छह शिविर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगाए गए। इन शिविरों में 400 बकायेदारों ने पंजीकरण कराके करीब 80 लाख रुपये का राजस्व जमा किया। इसी तरह बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त 10 लोगों ने पंजीकरण करा...