बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) में पंजीकरण का पहला चरण तीन जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 31 दिसंबर को पहला चरण समाप्त हो रहा था। पॉवर कारपोरेशन के निदेशक वाणिज्य ने 31 दिसंबर को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि विद्युत वितरण निगमों में पहली दिसंबर से 31 दिसंबर तक पहले चरण के पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई थी। पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक एलएमवी घरेलू अधिकतम दो किलोवॉट भार तक तथा एक किलोवॉट कामर्शियल कनेक्शन के लिए यह योजना लागू की गई है। इसके तहत नेवर पेड, लांग अनपेड तथा बिजली चोरी के मामलों में भारी छूट दी जा रही है। शत प्रतिशत सरचार्ज माफी के साथ ही मूलधन में भी 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...