प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विद्युत निगम की सम्मान योजना के पहले फेज में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय थी। देर शाम योजना में बेहतर प्रर्दशन को देख तीन दिन पंजीकरण की सीमा बढ़ा दी गई। विद्युत निगम के अफसरों के अनुसार बुधवार को 29 काउंटर पर 4147 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। निगम के अनुसार बुधवार की शाम छह बजे तक काउंटर पर छह करोड़ रुपये का बकाया बिल जमा कराया गया। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि शासन की ओर से योजना के पहले चरण में घरेलू दो किलोवाट और चोरी के आरोपियों का पंजीकरण करने के बाद मूल बकाया में 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान कर भुगतान जमा कराने का प्रावधान तय है। बुधवार की शाम शासन की ओर से पहले फेज के पंजीकरण की तिथि तीन दिन बढ़ाई गई। जनपद में 50 स्पेशल काउंटर पर अलगे तीन दिनों तक योजना के पहले चरण ...