मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर 'विज्ञान से लेकर वैश्विक कार्रवाई तक शीर्षक के अंतर्गत सेमिनार हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके वैज्ञानिक व पर्यावरणीय पहलुओं पर चर्चा करना रहा। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को पर्यावरणीय चेतना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसडी शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. सिंह ने बताया कि विश्व ओजोन दिवस हर वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि यह दिन 1987 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर की स्मृति में मनाया जाता है, जो ओजोन क्...