नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर शपथ ली। इस अवसर पर सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि ओजोन परत की रक्षा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्व ओजोन दिवस पर हम वैज्ञानिक समझ से आगे बढ़कर ठोस वैश्विक कदम उठाने का संकल्प लेते हैं। दिल्ली ने हमेशा ओजोन नष्ट करने वाले पदार्थों को खत्म करने में नेतृत्व दिखाया है और हम जलवायु संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में भी अग्रणी बने रहेंगे। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि जा...