अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। आईआईएमटी कॉलेज में ओजोन दिवस के अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव ई. पंकज महलवार एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। सचिव ई. पंकज ने कहा कि ओजोन परत का सरंक्षण बहुत आवश्यक है। यदि ओजोन परत का क्षरण होता है तो इसके गंभीर परिणाम भविष्य मे देखने को मिलेंगे। प्राचार्य शंभू केएन सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के बहुत महत्वपूर्ण है, पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ. सरवत उस्मानी, डॉ. अजिता सिंह, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. मधु चाहर, डॉ. सुमनलता गौतम, डॉ. दीपशिखा, साइंस क्लब प्रभारी डॉ. भीष्म व्रत यादव, रिचा सिंह, डॉ. अनुपम राघव, डॉ. गीता शर्मा, सर्वेश कुमारी, सचिन शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आ...