उत्तरकाशी, जुलाई 9 -- यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी के समीप बैली ब्रिज निर्माण में बारिश बाधा बन रही है। हर रोज हो रही बारिश के कारण ओजरी में घंटों ब्रिज निर्माण प्रभावित होने से हाईवे के जल्द खुलने का इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण आ रही बाधा के चलते बैली ब्रिज के निर्माण में काफी समय लग गया। गुरुवार दोपहर या शाम तक ओजरी में ब्रिज से वाहनों की आवाजाही सुचारू होने की पूरी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...