नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ओखला स्थित मिली मॉडल स्कूल में 'हुनर विंटर फेस्टिवल 2026-फेस्टिवल ऑफ स्किल' का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव हुनर, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। फेस्टिवल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कारीगर, कलाकार और हुनरमंद लोग अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें हस्तशिल्प, कला, डिजाइन, खानपान और कौशल आधारित गतिविधियों से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...